बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. jain samaj protest in jabalpur against bjp leaders viral audio
Last Updated : बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (12:08 IST)

जबलपुर में भाजपा नेताओं के ऑडियो पर बवाल, जैन समाज नाराज

bjp leaders viral audio
Jabalpur news in hindi : जबलपुर में 2 भाजपा नेताओं द्वारा जैन समाज को रावण और मुस्लिमों से जोड़ने वाला एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। इससे जैन समाज में खासा आक्रोश है। समाजजनों ने मंगलवार देर रात इस पर आक्रोश जताते हुए कोतवाली थाने का भी घेराव किया। 
 
सूचना मिलते ही एएसपी आनंद कलादगी और सीएसपी रितेश कुमार शिव के साथ 2 थानों की पुलिस कोतवाली पहुंची। समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज होगा। 
 
बताया जा रहा है कि करीब 4 मिनट 40 सेकेंड के यह ऑडियो भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह का है। यह एक भाजपा नेता के फेसबुक अकाउंट से वायरल हुआ है। ऑडियो की आधिकारिक पुष्‍टि नहीं हुई है। 
 
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जबलपुर के भाजपा नेताओं ने, जैन समाज पर टिप्पणी करते हुए उन्हें रावण बताया। पुजारी, संत और अब समाज भाजपा शासन में सुरक्षित नहीं..!
इस बीच भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने दावा कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उनकी आवाज में फर्जी ऑडियो क्लिप बनाकर वायरल की गई है। उन्होंने इस संबंध में विजयनगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है।