शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore Patna train accident
Written By
Last Modified: इंदौर , रविवार, 20 नवंबर 2016 (11:43 IST)

इंदौर-पटना ट्रेन दुर्घटना के बाद इंदौर में हंगामा

इंदौर-पटना ट्रेन दुर्घटना के बाद इंदौर में हंगामा - Indore Patna train accident
इंदौर। इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के आज तड़के उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से पुखरायां रेलवे स्टेशन के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इंदौर रेलवे स्टेशन पर कई यात्रियों के परिजनों ने अपने-अपने सगे-संबंधियों के हालचाल जानने के लिए भाड़ा मात्रा में एकत्रित होकर हंगामा कर रहे हैं।
 
यात्रियों के परिजनों ने अपने लोगों का हाल-चाल जानने के लिए स्टेशन पर हंगामा कर रहे है। परिजनों को रेलवे के कोई कर्मचारी हकीकत की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं कि यह हादसा कैसे हुआ और इस में कितने यात्रियों की मौत हुई है तथा कितने घायल हुए हैं।
 
इस बीच पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने दूरभाष पर बताया कि यह हादसा सुबह करीब तीन बजे के आस-पास हुआ है। इस दुर्घटना में ट्रेन नम्बर 19312 के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन कल नियमित समय से इंदौर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए रवाना हुई थी।
 
प्रवक्ता ने बताया कि इंदौर-पटना ट्रेन के जीएस के दो डिब्बे, ए-वन के एक, बी-1, बी-2 एवं बी-3 तथा एस-1, एस-2,एस-3,एस-4,एस-5 और एस-6 डिब्बों को ज्यादा नुकसान हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रेल दुर्घटना से नीतीश दुखी, स्थगित किया यह कार्यक्रम