शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Illegal liquor sale, BJP MLA
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (18:16 IST)

अवैध शराब की बिक्री से विधायक नाराज, दी यह चेतावनी...

अवैध शराब की बिक्री से विधायक नाराज, दी यह चेतावनी... - Illegal liquor sale, BJP MLA
बैतूल। मुलताई से भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने बुधवार को कहा है कि जिला प्रशासन ने अगर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वे सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले की शिकायत करेंगे।
 
देशमुख ने कहा कि शराब ठेकेदार ने गांव-गांव में अपने एजेंट नियुक्त कर दिए हैं और उनके पास सीधे अवैध शराब बिक्री के लिए पहुंचा रहे हैं। आबकारी और पुलिस विभाग को शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि सर, आपके जाने से पूर्व मैं अकेले में मिलना चाहता हूं, अगर आपकी इजाजत हो तो। यदि जिला प्रशासन गांवों में अवैध शराब बिक्री नहीं रोक पाएगा तो वे अब मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने शराब बिक्री के लिए निर्धारित दुकानें नीलाम की हैं, लेकिन प्रशासन और शराब ठेकेदार की मिलीभगत के चलते सड़क किनारों के ढाबों से लेकर छोटी किराना दुकानों पर खुलेआम अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फारुख अब्दुल्ला ने किया कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों का समर्थन, बोले...