महिला ने वोटर पर्ची मांगी तो पति ने कहा तलाक, तलाक, तलाक
इंदौर। इंदौर में नगर निगम चुनाव के दौरान बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है। एक पति ने पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने मतदान करने के लिए वोटर आईडी और वोटर पर्ची की मांग की थी। आपसी विवाद के चलते महिला 4 महीनों से अपने मायके में रह रही है। महिला का कहना है कि वोटर पर्ची नहीं मिल पाने के कारण वह मताधिकार से वंचित रह गई।
यह मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां साबिर खान नामक अकाउंटेट की पत्नी माजिदा ने उस पर मतदान से वंचित करने और तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है। महिला के मुताबिक 6 जुलाई को वह नगर निगम चुनाव में मतदान के लिए अपने ससुराल में मतदाता पर्ची और वोटर आईडी लेने गई थी, लेकिन ने पति ने पर्ची और आईडी नहीं दिया साथ ही उसे तीन तलाक दे दिया।
महिला का आरोप है कि पति ने उससे फ्लैट खुद के नाम कराने के लिए दबाव बनाया। फरियादी महिला के मुताबिक उसकी शादी कुछ साल पहले हुई थी और घरेलू विवाद के चलते चार माह पहले से ही वो पति से अलग मायके में रह रही है। चुनाव के लिए जब वह पर्ची मांगने पति के पास गई तो उसने तीन तलाक देकर दरवाजा बंद कर दिया।
पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को एक आवेदन देकर की है। कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने पूरे मामले की जांच के आदेश एमआईजी थाने को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर में 6 जुलाई को महापौर पद एवं पार्षदों के लिए वोट डाले गए थे।