शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. How will liquor be banned in Kaal Bhairav ​​Temple area of ​​Ujjain?
Last Modified: शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (16:56 IST)

उज्जैन के काल भैरव मंदिर क्षेत्र में कैसे होगी शराबबंदी?, प्रसाद में रोज चढ़ती हजारों लीटर शराब

उज्जैन नगर निगम सीमा में स्थित है प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर

उज्जैन के काल भैरव मंदिर क्षेत्र में कैसे होगी शराबबंदी?, प्रसाद में रोज चढ़ती हजारों लीटर शराब - How will liquor be banned in Kaal Bhairav ​​Temple area of ​​Ujjain?
भोपाल। महेश्वर में आयोजित मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर पूर्ण शराबबंदी का फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद उज्जैन सहित प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में एक अप्रैल से सभी शराब दुकानें बंद हो जाएगी और यहां पर पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगी।

उज्जैन के काल भैरव मंदिर क्षेत्र में कैसे होगी शराबंदी?- ऐसे में अब जब डॉ. मोहन यादव सरकार ने उज्जैन नगर निगम में शराबबंदी का फैसला कर लिया है, तब मोहन सरकार के इस फैसले के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उज्जैन के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर जो उज्जैन नगर निगम सीमा में  आता है और यहां सदियों से शराब चढ़ाई जाती है। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के ठीक सामने शराब की दुकान है, जहां से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु शराब खरीदते है, ऐसे में अब सरकार के फैसले के बाद क्या मंदिर के सामने स्थित शराब की दुकान बंद हो जाएगी।
काल भैरव का यह चमतत्कारी मंदिर उज्जैन में लगभग छह हजार साल पुराना माना जाता है। वाम मार्गी संप्रदाय के इस मंदिर में काल भैरव की मूर्ति को प्रसाद के तौर पर मदिरा चढ़ाई जाती है। मंदिर के बाहर स्थित शराब की दुकान पर बड़ी संख्या में भक्त गण बाबा को शराब चढ़ाने के लिए नजर आते है। स्थानीय लोग बताते है कि  बाबा के दर पर आने वाला हर भक्त उनको शराब जरूर चढ़ाता है।

ऐसे में अब सरकार के फैसले के बाद उज्जैन के काल भैरव मंदिर आने वाले भक्तों  को शराब कैसे और कहां से मिलेगी इस पर स्थिति साफ नहीं है। देखना होगा जब शराबबंदी को लेकर आबकारी विभाग की ओऱ से विस्तृत दिशा निर्देश निकलते है, तब काल भैरव मंदिर के क्षेत्र में क्या शराबबंदी लागू होती है या बीच का कोई रास्ता निकाला जाता है।
 ALSO READ: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मंत्री कर सकेंगे ट्रांसफर, जल्द आएगी तबादला नीति
उज्जैन सहित 17 धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी-प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के 17 शहरों-नगर पंचायतों-ग्राम पंचायतों में शराब बंदी कर दी है। यहां न केवल शराब की दुकानें बंद की जाएंगीं, बल्कि उन्हें शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा। इन जगहों में उज्जैन नगर निगम, मंडला नगर पालिका,  मुलताई नगर पालिका, मंदसौर नगर पालिका, अमरकंटक नगर पालिका, सलकनपुर ग्राम पंचायत, बरमानकलां, लिंगा, बरमानखुर्द ग्राम पंचायत, कुंडलपुर ग्राम पंचायत, बांदकपुर ग्राम पंचायत, ओंकारेश्वर नगर पंचायत, महेश्वर नगर पंचायत, मण्डलेश्वर नगर पंचायत, ओरछा नगर पंचायत, मैहर नगर पालिका, चित्रकूट नगर पंचायत, दतिया नगर पालिका और पन्ना नगर पालिका शामिल हैं।