बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Home Minister Narottam Mishra objection to Zomato 10-minute delivery plan
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (13:27 IST)

Zomato की 10 मिनट डिलीवरी सर्विस पर मध्यप्रदेश में लगा ब्रेक, बोले गृहमंत्री लोगों की जान से नहीं करने देंगे खिलवाड़

जोमैटो की 10 मिनट डिलीवरी प्लान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी,ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और लोगों की जान से नहीं करने देंगे खिलवाड़

Zomato की 10 मिनट डिलीवरी सर्विस पर मध्यप्रदेश में लगा ब्रेक, बोले गृहमंत्री लोगों की जान से नहीं करने देंगे खिलवाड़ - Home Minister Narottam Mishra objection to Zomato 10-minute delivery plan
भोपाल। फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की 10 मिनट में खाना पहुंचाने की सर्विस पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मध्यप्रदेश में जोमैटो की 10 मिनट में फूड डिलीवरी की सर्विस पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जोमैटो के साथ-साथ किसी को भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करने देंगे। 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने की जोमैटो की सर्विस कंपनी ‌के कर्मचारी के साथ-साथ लोगों की जान से भी सीधा खिलवाड़ है। 

गृहमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में 10 मिनट में कर्मचारी चार किलोमीटर कैसे जाएगा? मध्यप्रदेश में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। उन्होंने जोमैटो कंपनी हिदायत देते हुए कहा कि वह इस तरह की सर्विस नहीं करे, किसी भी हादसे की जिम्मेदारी कंपनी की होगी और वह ऐसा नहीं करे।
 
दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने 10 मिनट में खाना पहुंचाने की सर्विस शुरु कर रही है, जिस पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। सर्विस पर सवाल उठने के बीच कंपनी ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि दस मिनट में डिलिवरी पास के निश्चित स्थानों, लोकप्रिय तथा मानकीकृत मेन्यू के लिए ही है। इसके साथ 10 तथा 30 मिनट दोनों ही प्रकार की डिलिवरी में देरी होने पर कोई जुर्माना नहीं है और समय पर डिलिवरी में कोई इंसेंटिव नहीं मिलेगा।
 
 
ये भी पढ़ें
नहर बनाने से नाराज अपर जिला जज जब खेत में ही लेट गए, अखिलेश बोले- जनता को जस्टिस चाहिए जेसीबी नहीं