गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP में नए 1 लाख आवासों में होगा गृह प्रवेश, शाह करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (22:51 IST)

MP में नए 1 लाख आवासों में होगा गृह प्रवेश, शाह करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण

Amit Shah | MP में नए 1 लाख आवासों में होगा गृह प्रवेश, शाह करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण
भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मध्यप्रदेश में निर्मित 1 लाख नवीन आवासों में हितग्राहियों को मंगलवार को एक साथ गृह-प्रवेश करवाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस गृह-प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों के नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह गृह-प्रवेश कार्यक्रम भोपाल स्थित मिंटो हॉल में मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि शाह गृह-प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों के नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आवास हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में भूकंप के हल्के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग