गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. gas cylinder to ladli bahana in 450 rs in madhya pradesh
Last Updated : मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (15:40 IST)

लाड़ली बहनों को CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा, 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

MP Ladli Bahna Yojana
Ladli bahana : मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने मंगलवार को लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य में लाड़ली बहना को गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा।
 
मंगलवार को हुई मोहन यादव कैबिनेट ने फैसला लिया है कि लाड़ली बहनों को मात्र 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। सिलेंडर में सरकार शेष रकम सब्सिडी के रूप में देगी। इसके लिए मोहन यादव कैबिनेट ने 160 करोड़ का बजट पास किया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आने वाला है ऐसे में हमारी लाड़ली बहनें जिनके पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है जिनकी प्रदेश में संख्या लगभग 40 लाख के आसपास है। उन सभी हितग्राही बहनों को योजना का लाभ मिलेगा।
 
गौरतलब है कि सीएम यादव ने हाल में लाड़ली बहनों को अगस्त में 1250 के स्थान पर 1500 रुपए देने का फैसला किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत इन पूर्व खिलाड़ियों ने दी मनु और सरबजोत को बधाई