शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. DSP, ASP in Dial-100
Written By
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (09:27 IST)

अब डायल-100 पर भी ड्यूटी करेंगे डीएसपी, एएसपी

अब डायल-100 पर भी ड्यूटी करेंगे डीएसपी, एएसपी - DSP, ASP in Dial-100
भोपाल। पुलिस महनिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी माह में कम से कम एक बार डायल-100 वाहन में एक शिफ्ट पूरे समय ड्यूटी करेंगे। इससे अधीनस्थ पुलिस स्टाफ का मनोबल बढ़ेगा एवं उनके बीच एक अच्छा संदेश जाएगा एवं डायल-100 वाहन में ड्यूटी करने वाले स्टाफ के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत होगा।
 
पुलिस दूरसंचार संगठन मुख्यालय भोपाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 58 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक स्तर के 58 पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए शुक्ला ने यह बात कही। 
 
डीजीपी ने कहा कि डायल-100 सेवा चालू होने से पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अन्वेष मंगलम द्वारा किया गया।
 
प्रशिक्षण में आए पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) राजीव टण्डन, सेनि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी.एल.पाण्डे, पुलिस अधीक्षक डायल-100 अमित सक्सेना, प्रोफेसर श्रीमती अस्मा रिजवान एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।