शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. digvijay singh complains in cyber cell on fake twitter
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जून 2020 (23:23 IST)

दिग्विजय सिंह का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट, साइबर सेल में शिकायत

दिग्विजय सिंह का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट, साइबर सेल में शिकायत - digvijay singh complains in cyber cell on fake twitter
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने मंगलवार को मध्यप्रदेश साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है कि ट्विटर पर उनके नाम से फर्जी हैंडल बनाकर उससे आपत्तिजनक पोस्ट डाले जा रहे हैं।
 
साइबर सेल थाना भोपाल को दी गई अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जा रहे हैं।
 
दिग्विजय ने साइबर सेल भोपाल के पुलिस अधीक्षक से फर्जी हैंडल बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने और उसे तत्काल बंद कराने का अनुरोध किया है।
 
मध्यप्रदेश साइबर सेल थाने के इंस्पेक्टर श्यामसिंह सोलंकी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को हैंडल बंद करने और हैंडल बनाने वाले की जानकारी देने के लिए ई-मेल भेजा है।
 
यह जानकारी साइबर सेल थाना भोपाल में फोन कॉल रिसीव करने वाले पुलिसकर्मी शिव कुमार ने दी है। कुमार ने बताया कि दिग्विजय ने अपनी शिकायत में ट्विटर के पोस्ट भी शेयर किए हैं।
 
उन्होंने कहा कि ट्विटर अकाउंट को बंद करने का हमें अधिकार नहीं है। इसे बंद करने के लिए ट्विटर को अनुरोध भेज दिया है। इसमें तीन-चार दिन का समय लगता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में Corona के 51 नए मरीज मिले, कुल संक्रमित 3881, 2 नई मौतों के बाद मृतक संख्या 161