शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Death of pilgrim, Amarkantak Kund
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जून 2017 (19:40 IST)

अमरकंटक कुंड में नहाते समय श्रद्धालु की मौत

अमरकंटक कुंड में नहाते समय श्रद्धालु की मौत - Death of pilgrim, Amarkantak Kund
अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा कुंड में गुरुवार को नहाते समय 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नर्मदा में कोटि तीर्थ कुंड के पास लगे फव्वारे में करंट था, जहां नहाते समय युवक को करंट लग गया। 
 
टीकमगढ़ के खरगापुर का रहने वाला संजय जैन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कोतमा में रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। गुरुवार को वह पत्नी, बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के साथ अमरकंटक आया था। नर्मदा कुंड में नहाते समय उसका हाथ फव्वारे से लग गया था और करंट लगने से घटनास्थल पर ही जैन की मौत हो गई। घटना के समय जैन का परिवार और रिश्तेदार भी वहीं थे। 
 
जिस समय यह हादसा हुआ वहां 100 से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे। इस घटना के बाद एसडीएम नागदेवे अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी फव्वारे तत्काल निकालने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी का उद्‍गम स्थल अमरकंटक ही है। इससे श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी हुई है।