सबसे बड़ा सायबर फ्रॉड, ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव से 26 दिन में 2.5 करोड़ ठगे
Cyber Fraud in gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदीप्तानंद से 26 दिन में 2.5 करोड़ ठग लिए। उनके साथ यह ठगी नरेश गोयल मनी लांड्रिंग केस में शामिल पाए जाने के नाम पर की गई। स्वामी सुप्रदीप्तानंद ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है।
स्वामी सुप्रदीप्तानंद ने पुलिस को बताया कि उन्हें 17 मार्च 2025 को 2 अलग-अलग नंबर से कॉल किया गया। वीडियो कॉल में ठग ने नासिक पुलिस का अफसर बनकर स्वामी जी से बात की। वीडियो में ठग के पीछे पुलिस का बोर्ड भी लगा दिखाई दे रहा था।
ठगों ने आश्रम सचिव को बताया कि वे नरेश गोयल मनी लांड्रिंग मामले में शामिल थे। उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने की बात कहते हुए उनके बैंक खाते सीज करने की धमकी दी गई। इस प्रकार 26 दिन में करीब ढाई करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।
स्वामी सुप्रदीप्तानंद के मुताबिक, ठगों द्वारा उन्हें बताया गया था कि उनके नाम से कैनरा बैंक में एक अकाउंट है, जिसके जरिए हवाला का 20 करोड़ का लेनदेन हुआ है। जिससे जुड़ी एक पीडीएफ भी उन्हें भेजी गई। सायबर ठगों ने उन्हें पूरी तरह डरा-धमकाकर झांसे में ले लिया। इसके बाद 26 दिन तक अलग अलग बैंक खातों में करीब 2 करोड़ 52 लाख रुपए जमा कराए गए।
ठगों ने स्वामी जी से कहा था कि ये रकम उन्हें 15 अप्रैल तक रिटर्न कर दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस की शरण ली।
अतिरिक्त एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक आवेदन प्राप्त हुआ है। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव द्वारा आवेदन दिया गया है। उनके पास व्हाट्सअप पर एक संदेश आया जिन्होंने खुद को नासिक पुलिस से बताया। उन्हें कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट से मनी लॉन्ड्रिंग हुई हैं। अलग-अलग अकाउंट में लगभग 2.5 करोड़ रुपए ठग लिए गए। मामले की जांच की जा रही है।