Last Updated : शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (17:50 IST)
पति की बेवफाई से थी परेशान, इस तरह सिखाया सबक... (वीडियो)
दिल्ली में रहने वाली महिला को जब उसके पति की बेवफाई का शक हुआ तो पति को रंगेहाथों पकड़ने के लिए पति का पीछा करते हुए ग्वालियर आ पहुंची। ग्वालियर पहुंच कर जब उसे पता चला कि पति दूसरी महिला के साथ कमरे में है, तो बेवफा पति को सबक सिखाने महिला ने कमरे की कुंदी बाहर से लगाई इसके बाद डायल-100 को सूचना देकर बुलाया।
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही महिला ने कुंदी खोली और अंदर जाकर पति और उसकी गर्लफ्रेंड की पिटाई शुरू कर दी।
दरअसल ग्वालियर दिल्ली में रहने वाले अनिर्वाण सरकार मुरैना के निजी कॉलेज में शिक्षक, जिम ट्रेनर हैं। इनकी पत्नी तथा अन्य परिजन दिल्ली में रहते हैं। अनिर्वाण, बलवंत नगर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे।
दिल्ली में रहने वाली पत्नी मधु को पता चला था कि अनिर्वाण का अफेयर यहां पर किसी रचना (परिवर्तित नाम) नामक महिला से चल रहा है और वह ज्यादातर अपने मकान में उसके साथ ही रहते हैं। मधु 3 दिन पहले ही अपनी मां और बहन के साथ यहां आ गई थी। पहले उसने मुरैना में पति के बारे में जानकारी जुटाई।
बुधवार को दोपहर में भी वह मुरैना यह जानने गई कि पति कॉलेज पहुंचे हैं या नहीं। मधु को पति वहां नहीं मिले तो वह बलवंत नगर में उनके मकान के बाहर पहुंच गई और नजर रखना शुरू कर दी।
रचना और अनिर्वाण जैसे ही देर रात पहुंचे तो। मधु ने कमरे की कुंदी बाहर से बंद की और डायल-100 को फोन कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही मधु ने बाहर की कुंदी खोली और दरवाजा खटखटा दिया। जैसे ही दरवाजा खुला मधु, उनकी मां और बहन ने अनिर्वाण की पिटाई शुरू कर दी।
पुलिसकर्मी जैसे-तैसे बीच-बचाव करते हुए उन्हें थाने में ले गए और यहां पर दोनों पक्षों के बयान ले लिए गए। अनिर्वाण और मधु का एक चार साल का बेटा भी है। मधु का कहना है कि उसके पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।