• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chhaava sends Burhanpur people on treasure hunt in asirgarh
Last Modified: शनिवार, 8 मार्च 2025 (16:10 IST)

असीरगढ़ किले के पास खजाने की तलाश, लोगों ने की खेतों की खुदाई

asirgarh
Khajane ki khoj: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले स्थि‍त असीरगढ़ किले के पास खजाने की तलाश में लोगों ने आसपास के खेत खोद डाले। प्रशासन ने 'छिपे खजाने' की तलाश में कुछ लोगों द्वारा असीरगढ़ किले के आसपास की जमीन खोदने के मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
बताया जा रहा है कि अभिनेता विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' में असीरगढ़ किले के चित्रण से छिपे खजाने की अफवाहों के बाद, पिछले कुछ दिनों में जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर 15वीं सदी के इस किले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
 
बुरहानपुर के जिलाधिकारी हर्ष सिंह ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने सोने के सिक्कों की तलाश में किले के आसपास के खेतों में खुदाई की है। मैंने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को मौके पर जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को कुछ सिक्के मिलते भी हैं, तो वे पुरातात्विक महत्व के होंगे।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि मैंने एसडीएम से जांच करने और खुदाई की गतिविधि को रोकने के लिए कहा है। अगर प्रशासन को लोगों के पास सिक्के मिलते हैं और यह साबित हो जाता है कि वे किले के पास पाए गए थे, तो उन्हें सरकारी संपत्ति माना जाएगा।
 
किले के पास रहने वाले वसीम खान ने कहा कि कई लोग असीरगढ़ किले के आसपास पहुंचे और उन्होंने स्थानीय अधिकारी को खुदाई के बारे में सूचित किया है।
 
सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग अपने मोबाइल फोन पर टॉर्च लेकर असीरगढ़ किले के आसपास खुदाई करते हुए दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि 'छावा' में किले के चित्रण से छिपे हुए खजाने के बारे में अफवाह फैलने के बाद लोग इलाके में पहुंचे।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Karnataka: इजराइली पर्यटक समेत 2 महिलाओं के साथ गैंगरेप और मारपीट