Last Updated :छतरपुर , बुधवार, 24 अगस्त 2016 (14:49 IST)
घूस पर घमासान, दो बाबू भिड़े (वीडियो)
छतरपुर जिले की नोगांव तहसील में दो बाबुओं के बीच घूस को लेकर तकरार का मामला सामने आया है। दरअसल, एक बाबू अपने हिस्से की घूस की रकम दूसरे बाबू द्वारा लिए जाने से नाराज था।
इस मामले के सामने आने के बाद दोनों ही बाबुओं की काफी किरकिरी हो रही है। क्योंकि दोनों की तकरार का वीडियो वायरल हो गया है। जानकारी के मुताबिक एक बाबू की पीड़ा यह थी कि दूसरे बाबू को 35 हजार तनख्वाह मिलती है और दिन भर में लोगों की नकल बनाने के एवज में उन्हें 1000-500 अलग से मिलते हैं। उसका कहना था- मेरी तनख्वाह 9 हजार रुपए है और मुझे दिन भर में 200-300 रुपए ही मिलते हैं। इसके बावजूद हमारे हिस्से की नकल बनाकर लोगों से मेरे हिस्से के पैसे भी वे ले लेते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम को तहसील नोगांव में मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल होकर मजाक बन गया है। यह वीडियो मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल भी खोल रहा है।
बताया जाता है कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी होती है, इसलिए रिश्वतखोरी का काम खुलेआम चलता है और बहस भी खुलेआम होती है। हालांकि लोग इस बात को लेकर उत्सकु हैं कि वीडियो वायरल होने के इन बाबुओं पर कार्रवाई होती है या नहीं या फिर हर बार की तरह यह मामला भी रफा दफा हो जाएगा।