गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Camera, bribery
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (21:22 IST)

सरेराह रिश्वत लेते कैमरे में हुआ कैद (वीडियो)

सरेराह रिश्वत लेते कैमरे में हुआ कैद (वीडियो) - Camera, bribery
दमोह। जिले में खुलेआम सड़क पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा रिश्वत ली का रही है। यह सारा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया है। इसमें एक पुलिसकर्मी एक ट्रक वाले से पैसा लेते हुए देखा जा रहा है।

घटना दमोह के स्टेशन चौराहे पर दिन 12 बजे की है जब एक ट्रक नो एंट्री जोन में घुसाया, जिस पर पहले तो पुलिसकर्मी ने उसे डांटा और उसके बाद में मामला निपटाने और नो इंट्री से गुजर जाने का सौदा तय किया और सुविधा शुल्क लेकर निकल जाने दिया।
 
इस बीच का नजारा कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहले आपस में गुफ्तगू होती है और बाद में क्लीनर ड्राइवर से पैसे लेकर आया और पुलिसकर्मी को हाथ में पैसा थमाकर चुपचाप नो एंट्री से ही चलते बना। 
 
यह पूरा मामला सोशल मीडिया वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया। पुलिस विभाग ने भी यातायातकर्मी को निलंबित कर दिया है। वीडियो के आधार पर उसके विरुद्ध जांच की जा रही है।