गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bloody conflict between Pal and Dangi communities in Datia
Written By
Last Updated :दतिया , गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (09:32 IST)

दतिया में दो पक्षों के खूनी संघर्ष में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों की मौत

दतिया में दो पक्षों के खूनी संघर्ष में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों की मौत - Bloody conflict between Pal and Dangi communities in Datia
Datia: दतिया में कल बुधवार को हुए एक खूनी संघर्ष (bloody clash) हो गया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां कुछ दिन पहले जिले के रेड़ा गांव (Reda village) में मवेशी चराने को लेकर पाल और दांगी समाज के 2 लोगों में विवाद हो गया था और इसकी दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद गांव छावनी में तब्दील हो गया है।
 
गांव के मंदिर में इस मामले को लेकर बुधवार को सुलह होनी थी, लेकिन, इससे पहले ही विवाद हो गया और हथियारों से लैस दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है और ज्यादातर लोग रिश्तेदारों के घर चले गए। जो बचे हैं वे भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। इधर जिला अस्पताल में पूरे दिन दोनों पक्षों के परिजनों की भीड़ लगी रही। गांव और अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। देर रात पुलिस के साये में पांचों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 
दतिया जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर रेड़ा गांव बसा है। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10 बजे पाल समाज और दांगी समाज के लोगों में हुए विवाद को सुलझाने के लिए लोग एकत्रित हो रहे थे। एक घंटे के भीतर दोनों तरफ से करीब 25 लोगों की भीड़ जमा हो हुई।
 
दोनों पक्षों से विवाद की वजह पूछी तो वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। गाली-गलौज के बाद हाथापाई शुरू हो गई। कुछ ही देर में फायरिंग शुरू हो गई। अफरा-तफरी के बीच ग्रामीण भाग निकले। कुछ ही देर में 5 लोग जमीन पर खून से सने पड़े थे। कई कराह रहे थे।
 
इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। आधे घंटे बाद एंबुलेंस और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
 
30 मिनट बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल को आम लोगों के लिए बंद कर दिया। इसके बाद एक के बाद एक एंबुलेंस गांव में आती और जाती दिखाई दी जो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी। देखते ही देखते पुलिस के आला अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया गांव को एकदम सीज कर दिया। कुछ समय के लिए तो बाहर के लोगों गांव में अंदर आने की परमिशन भी नहीं दी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शहीद DSP हुमायूं भट्ट को अंतिम विदाई (Live Updates)