• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 14 september live updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (14:30 IST)

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, पाकिस्तान को अलग थलग करना होगा (Live Updates)

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, पाकिस्तान को अलग थलग करना होगा (Live Updates) - 14 september live updates
Anantnag news : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में घुसे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी समेत इन खबरों पर रहेंगे सबकी नजर...

02:26 PM, 14th Sep
पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, पाकिस्तान को अलग थलग करना होगा। उससे खेल, फिल्म के रिश्ते रखना ठीक नहीं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई भी आतंकवादी कहीं भी छिपा हो हमारी सेना उसे खोज निकालेगी और उनको वहां भेजेगी जहां उनको जाना चाहिए।

10:19 AM, 14th Sep
शहीद DSP हुमायूं भट्ट का उनके पैतृक गांव बडगाम में अंतिम संस्कार किया गया, 19 राष्‍ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह को आज दी जाएगी अंतिम विदाई।
सेना और पुलिस के बड़े अधिकारी अनंतनाग पहुंचे। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा।

10:02 AM, 14th Sep
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में घुसे 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा। मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को हाल ही में मिला था सेना मेडल।
 
जम्मू-कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं।'

10:00 AM, 14th Sep
Narendra Modi
आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी। चुनावी राज्यों को देंगे 57,000 करोड़ की सौगात। 
ये भी पढ़ें
अनंतनाग मुठभेड़ पर जनरल वीके सिंह बोले- पाकिस्तान को अलग थलग करना होगा