गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhopal News: Due to illicit relationship wife along with lover killed husband
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (19:28 IST)

भोपाल में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति का किया कत्ल, शव को कार में रखकर खुद पहुंची थाने

प्रेमी और पत्नी को आपत्तिजनक हालात में देखने पर हुई हत्या

भोपाल में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति का किया कत्ल, शव को कार में रखकर खुद पहुंची थाने - Bhopal News: Due to illicit relationship wife along with lover killed husband
भोपाल। राजधानी भोपाल में अवैध संबंधों के चलते पत्नी के प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पति की हत्या के बाद पत्नी, प्रेमी के साथ खुद शव को कार में रखकर थाने पहुंची। आरोपी पत्नी और प्रेम ने थाने में मौजूद स्टॉफ को जब पति की हत्या की जानकारी देने के साथ यह बताया कि शव गाड़ी में पड़ा है तो पुलिस थाने का स्टॉफ हैरान रह गया। 

क्या है पूरा सनसनीखेज मामला- राजधानी के कटारा हिल्स थाना इलाके में सागर गोल्डेन पाम कॉलोनी में रहने वाली धनराज मीणा पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक मृतक धनराज मीणा की पत्नी संगीता का पड़ोस में रहने वाले आशीष जो पेशे से इंजीनियर है के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। सोमवार रात पत्नी संगीता ने पति को नशे की गोली खिलाकर सुला दिया। पति के सोने के बाद प्रेमी आशीष घर पहुंचा तब पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालात में देख लिया। इसके बाद पत्नी और प्रेमी ने मिलकर धनराज मीणा को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा दिया। 
 
4 घंटे तक शव को कार में रखकर घूमे-पति को मौत के घाट उतारने के बाद सुबह आठ बजे के करीब आरोपी पत्नी संगीता और प्रेमी आशीष शव को ठिकाने लगाने के लिए कार की डिक्की में रखकर घर से निकले और चार घंटे तक भोपाल की सड़कों पर घूमते रहे। इस दौरान जब आरोपियों को लाश को ठिकाने लगाने की कोई जगह नहीं मिली और परिजनों ने पति की तलाश शुरु की तो वह शव को लेकर कटारा हिल्स थाने पहुंचे और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। 
 
4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग- पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष उसी फ्लोर पर रहता था। मृतक की पत्नी और पेशे से इंजीनियर आशीष के बीच लंबे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं मृतक धनराज मीणा पेश से किसान थे और कारोबार से जुड़े थे। वहीं मृतक के पड़ोसियों के मुताबिक देर रात तक मृतक धनराज मीणा के घर से मारपीट की आवाज सुनाई देती रही लेकिन पति और पत्नी के बीच मामला होने के अंदेशा होने के चलते उन्होंने दखल नहीं दिया। 
 
ये भी पढ़ें
Omicron: भारत ने खतरे वाले देशों की सूची में घाना और तंजानिया को किया शामिल