शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhopal gas victims, Bhopal gas scandal, limb extortion
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 मार्च 2018 (21:03 IST)

भोपाल गैस पीड़ितों के लिए अंग प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराएगी सरकार

भोपाल गैस पीड़ितों के लिए अंग प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराएगी सरकार - Bhopal gas victims, Bhopal gas scandal, limb extortion
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार भोपाल गैस कांड के पीड़ित एवं उनके बच्चों के लिए यकृत एवं गुर्दे प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराएगी। दो-तीन दिसंबर 1984 की मध्यरात्रि में भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड के संयंत्र से मिथाइल आइसो साइनाइट (मिक) गैस रिसने से करीब 15,000 लोगों की जान चली गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे।


मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां बताया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इसमें भोपाल गैस पीड़ित व उनके बच्चों के लिए युकृत एवं गुर्दे प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि यकृत प्रत्यारोपण राज्य के अंदर या बाहर के केन्द्र और राज्य के शासकीय चिकित्सालय से प्राप्त प्राक्कलन के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा, जबकि गुर्दे प्रत्यारोपण लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य बीमारी सहायता-निधि में स्वीकृत पैकेज पर आधारित होगा।

गौरतलब है कि दो-तीन दिसंबर 1984 की मध्यरात्रि में भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड के संयंत्र से मिथाइल आइसो साइनाइट (मिक) गैस रिसने से करीब 15,000 लोगों की जान चली गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उपेक्षा का शिकार है शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्ला खान का सामान