गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 15 year old injured tiger died in Balaghat
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2023 (14:22 IST)

MP : बालाघाट जिले में केटीआर में घायल हालत में मिले 15 वर्षीय बाघ ने दम तोड़ा

MP : बालाघाट जिले में केटीआर में घायल हालत में मिले 15 वर्षीय बाघ ने दम तोड़ा - 15 year old injured tiger died in Balaghat
बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व (केटीआर) के पास घायल अवस्था में मिले 15 वर्षीय एक बाघ ने दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार को दोपहर में कुछ स्थानीय लोगों ने केटीआर के सीमा क्षेत्र के कोहका गांव में एक तालाब में बाघ टी-30 को घायल पड़ा देखा और वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
 
केटीआर के क्षेत्र निदेशक एसके सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जांच में टीम ने पाया कि बाघ वृद्ध और कमजोर है। उन्होंने कहा कि बाघ को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे लेकिन रविवार शाम उसकी मौत हो गई।
 
अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि बाघ किसी अन्य बाघ या जानवर के साथ लड़ाई के दौरान लगी चोटों से उबर नहीं सका। उन्होंने कहा कि मृत बाघ का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा जिससे उसकी चोटों के बारे में भी पता चलेगा। मध्यप्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई टाइगर रिजर्व हैं।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अवधेश राय मर्डर केस में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी, उम्रकैद की सजा