शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. मध्यप्रदेश
Written By ND

कलेक्टर चुनाव आयोग से खफा

कलेक्टर चुनाव आयोग से खफा -
- राजेश शर्मा, जबलपुर। विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी रहे कलेक्टर खासकर आईएएस अधिकारी निर्वाचन आयोग से नाराज हैं। अधिकाशः जिलों के कलेक्टर आयोग के रवैये से खफा हैं। इनका कहना है किआयोग ने उन पर रत्तीभर भी विश्वास नहीं किया। उनकी विश्वसनीयता पर जिस तरीके से शक किया गया उससे प्रदेश के आईएएस आगामी लोकसभा चुनाव में निर्वाचन कार्य से मुक्त रहना चाहते हैं।

नाराजगी की वजहें
मतदान के दौरान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी के ऊपर एक 'माइक्रो आब्जर्वर' तैनात किया गया था। मतगणना के समय हर टेबल पर केन्द्रीय कर्मचारी अलग से तैनात थे।

* आयोग के निर्देश पर उन वोटरों की सूची तैयार की गई जो अपने स्थाई पते पर नहीं रहते हैं। ऐसे मिसिंग वोटरों का रिकार्ड तैयार करने व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

* आयोग ने फोटोयुक्त परिचय पत्र की अनिवार्यता को समाप्त कर मतदाताओं को कुछ राहत तो प्रदान की, लेकिन यह प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया।