• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND

सोलंकी और दवे निर्वाचित

देशभर में 10 राज्यसभा सदस्य निर्विरोध चुने गए

सोलंकी और दवे निर्वाचित -
प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त दो सीटों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कप्तानसिंह सोलंकी और अनिल दवे सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। दोनों को विधानसभा में उच्च सदन के लिए निर्वाचन संबंधी प्रमाण पत्र प्रमुख सचिव (विधानसभा) एके पयासी ने प्रदान किए।

सोलंकी ने भाजपा नेता सुषमा स्वराज का स्थान लिया है। दवे नरेन्द्रसिंह तोमर की जगह पर निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को देशभर में 10 राज्यसभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।

साय छग से : छत्तीसग़ढ़ से राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार साय निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। भाजपा के राज्यसभा सदस्य दिलीपसिंह जूदेव के लोकसभा का सदस्य चुने जाने से रिक्त इस सीट के लिए यह चुनाव हुआ था।