मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

लंबे समय बाद मुकुल की चुप्पी टूटी

शुभचिंतको को दिया धन्यवाद

मुकुल शिवपुत्र
शास्त्रीय संगीत के दिग्गज स्व. कुमार गंधर्व के पुत्र प्रख्यात गायक मुकुल शिवपुत्र ने लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी सृजनशीलता को लेकर चिंतित कलाप्रेमी व्यक्तियों, समाज और सरकार के प्रति वे कृतज्ञ हैं।

शिवपुत्र ने एक बयान में कहा है कि एक कलाकार के जीवन में भी अनहोनी घटनाएँ घट जाती हैं। ऐसे समय में एक व्यक्ति के रूप में सभी को अपने समाज से संवेदना की आशा रहती है। उन्होंने कहा कि यह आत्मीयता उन्हें नया संबल दे रही है। उनके प्रति सबका विश्वास आने वाले समय में उन्हें और ऊर्जावान होने की शक्ति दे रहा है।

गौरतलब है कि शिवपुत्र को बीमार हालत में मंगलवार को होशंगाबाद रेलवे स्टेशन के विश्रामगृह में देखे जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें भोपाल लाया गया। वे यहाँ अपने एक मित्र के निवास पर रुके हैं।