• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
  6. ''अपने घर'' की लागत बढ़ाई
Written By ND
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 5 अगस्त 2009 (12:07 IST)

'अपने घर' की लागत बढ़ाई

Apna Ghar | ''अपने घर'' की लागत बढ़ाई
गरीबों के घर के सपने को पूरा करने के लिए "अपना घर" योजना में सरकार ने आवास निर्माण की लागत 25 से बढ़ाकर 35 हजार कर दी है। लेकिन जिलों को यह नहीं बताया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष में कितने हितग्राहियों का चयन किया जाना है। इसके चलते योजना के पिछड़ने की आशंका है।

केंद्र की इंदिरा आवास योजना की तर्ज पर चलने वाली अपना घर योजना में हितग्राहियों का चयन बीपीएल सर्वे की आवासहीन परिवारों की सूची में से किया जाता है। इसके लगभग सभी प्रावधान इंदिरा आवास योजना जैसे ही हैं। इसलिए ही आवास की लागत 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपए कर दी गई है। खास बात यह है कि आवासहीनों के लिए दो योजनाएँ चलने के बाद भी आवासहीनों की स्थायी सूची में बहुत कमी नहीं आई है।

सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से लागत बढ़ाने पर फैसला नहीं हो पा रहा था। इसी वजह से 09-10 के लक्ष्य भी तय नहीं हुए। उम्मीद है कि यह जल्द ही लक्ष्य भी तय कर दिए जाएँगे। (नईदुनिया)