• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
  6. जयदीप प्रसाद और अशोक गोयल पुरस्कृत
Written By WD

जयदीप प्रसाद और अशोक गोयल पुरस्कृत

जयदीप प्रसाद
PR
भोपाल के पुलिस अधीक्षक जयदीप प्रसाद, आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जबलपुर में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार गोयल और एसडीओपी निवाड़ी (टीकमगढ़) विनोद कुमार सिंह को उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके रिवाल्वर भेंट कर पुरस्कृत किया।

बालाघाट के तत्कालीन एसपी जयदीप प्रसाद के नेतृत्व में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार गोयल और एसडीओपी विनोद कुमार सिंह की टीम ने बालाघाट के घने जगंलों में नक्सलियों द्वारा लूटकर में छिपाई गई 9 टन बारूद बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया था। इस साहसपूर्ण कार्य के लिए मुख्‍यमंत्री चौहान ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में तीनों पुलिस अधिकारियों को रिवाल्वर भेंट कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि भोपाल के पुलिस अधीक्षक प्रसाद को इसके अलावा उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से भी नवाजा गया है।