Last Modified: भोपाल ,
शुक्रवार, 8 मई 2009 (10:56 IST)
स्कूल खुलने व बंद का समय लिखना होगा
राज्य शासन ने प्रत्येक विद्यालय की बाहरी दीवार पर बड़े अक्षरों में विद्यालय के खुलने एवं बंद होने के समय का उल्लेख अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आयुक्त लोक शिक्षण मध्यप्रदेश बीआर नायडू ने इस संबंध में प्रदेश के समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए कि विद्यालय की बाहरी दीवार पर विद्यालय के खुलने एवं बंद होने का समय अंकित किया गया है अथवा नहीं।