Last Modified: रीवा ,
मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (12:46 IST)
मूँछ नहीं हटाई तो पति को दिया जहर!
छः माह पूर्व अपने पति को खाने में जहर देकर मारने के प्रयास में पुलिस ने सोमवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब महिला से घटना के संबंध में पूछा तो उसने जो बयान दिया उसे सुनकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। उसने बताया कि शादी के बाद से ही मुझे अपने पति की मूँछे पसंद नहीं थी और उसका पति मूँछे हटाने को तैयार नहीं था ऐसे में मेरे सामने अपने पति से छुटकारा पाने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। इसी कारण से महिला ने अपने पति के खाने में सल्फास मिला दिया।
जानकारी के मुताबिक लवलेश मिश्रा को दिसंबर 2008 में उसकी पत्नी पूजा ने उसके खाने में जहर मिला दिया था, लेकिन संयोग से वह बच गया। मामले की जाँच के बाद पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार किया और उससे कारण जानना चाहा तब पूजा ने यह खुलासा किया।-नईदुनिया