• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: जबलपुर। , गुरुवार, 29 जनवरी 2009 (10:36 IST)

मतदान घर बैठे कर सकेंगे!

मतदान घर बैठे कर सकेंगे! -
अब तक आपने ऑनलाइन बैंकिंग, ट्रेडिंग सुविधा का ही इस्तेमाल किया या सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपको घर बैठे ही अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वोट डालने की सुविधा मिल जाए? यह सपना हकीकत में बदल सकता है। चुनाव आयोग इस पर विचार कर रहा है।

अमेरिका में ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली 2000 से प्रचलन में है। चुनाव आयोग उससे मदद लेने के लिए तैयार है। दिल्ली में पिछले दिनों आयोग की बैठक में ऑनलाइन वोटिंग पर चर्चा हुई थी। चुनाव आयोग शत-प्रतिशत वोटिंग के उद्देश्य से यह योजना तैयार कर रहा है।नई दिल्ली/भोपाल। निर्वाचन आयोग ने भले ही लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम तय नहीं किया हो, लेकिन बुधवार को उसे इस मुद्दे पर सफाई देनी पड़ी।

आयोग ने साफ किया कि चुनाव कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इसके लिए 3 फरवरी से बैठकों का दौर शुरू होगा। चुनाव कार्यक्रम को लेकर बवाल की शुरुआत निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी के लंदन में दिए उस लेक्चर से हुई, जिसमें उन्होंने कह दिया कि चुनाव 8 अप्रैल से 13 मई के दरमियान कराए जाएँगे। इसको लेकर समाचार आने के बाद आयोग, राजनीतिक दल और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।-कार्तिक श्याम