मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: भोपाल (वार्ता) , बुधवार, 20 मई 2009 (14:30 IST)

बैगा युवकों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण

बैगा युवकों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण -
मध्यप्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के 35 युवकों को जबलपुर में सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा दो माह से सिक्यूरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इन युवाओं को भोपाल की निवीराज एज्युकेशन एण्ड वेल्फेयर सोसायटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैगा युवाओं को सुरक्षा फायर फाइटिंग जनरल नालेज व्यक्तित्व विकास एवं खेलकूद पर केन्द्रित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद बैगा युवाओं को सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल सकेंगें।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण जिला पंचायत डिण्डौरी के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जगन्नाथ मिश्र ने सराहना की है।