Last Modified: भोपाल (भाषा) ,
शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (16:13 IST)
फोन करते ही हाजिर हुए मंत्री
पश्चिम बंगाल की यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के सहकारिता एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री गौरीशंकर बिसेन के मोबाइल पर सिवनी जिले के एक ग्रामीण ने पेयजल को लेकर शिकायत की। बिसेन ने लौटते ही कार्रवाई की और स्वयं घूरवाड़ा गाँव पहुँच गए।
बिसेन के निजी स्टाफ ने बताया कि हाल ही में जब वे पश्चिम बंगाल की यात्रा पर थे तो उनके मोबाइल पर सिवनी जिले के लखनादौर विकास ब्लाक के घूरवाड़ा गाँव के कुँवर मनराय ने शिकायत करते हुए कहा कि गाँव में मीजल्स की बीमारी है और गंदा पानी पीने को मिल रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री यात्रा से लौटते ही तत्काल पीएचई के अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ ग्राम घूरवाड़ा पहुँचे और उन्होंने वहाँ शिकायतकर्ता कुँवर मनराय और अन्य ग्रामीणों के साथ सबसे पहले पानी भरने का स्थान देखा जहाँ उन्होंने पाया कि जिस हैंडपंप से ग्रामीण पानी भरते हैं वहाँ एक गंदे नाले का पानी आकर मिलता है।
उन्होंने पीएचई के कार्यपालन यंत्री एचएन वैद्य को निर्देश दिया कि नाले के पानी को तत्काल हैंडपंप के पास आने से रोकें। इसके साथ ही हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए और साथ गए चिकित्सकों से सभी बीमार ग्रामीणों विशेषकर बच्चों का परीक्षण कराया और इलाज मुहैया कराया।
कुँवर मनराय सहित घूरवाड़ा के सभी निवासी मंत्री की इस तत्परता से हैरान थे क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था।