मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

नागा साधुओं के कोपभाजन बने मंत्री

नागा साधुओं के कोपभाजन बने मंत्री -
राजधानी के छोला क्षेत्र में एक मंदिर के समीप स्थित शराब की दुकान हटाने की माँग को लेकर नागा साधुओं ने यहाँ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर के निवास पर धरना दिया और उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई।

साधुओं का कहना था कि गौर ने कुछ समय पहले उनके प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान आश्वासन दिया था कि शराब की दुकान वहाँ से हटाने के लिए वे कलेक्टर से चर्चा करेंगे। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

गौर का इस संबंध में कहना है कि उन्होंने मामले का परीक्षण कराने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण उनके विभाग से नहीं जुडा है इसलिए वे सीधे किसी कार्रवाई का निर्देश नहीं दे सकते हैं।

इसी बात को लेकर गौर को नागा साधुओं का कोपभाजन बनना पड़ा। साधु करीब तीन चार घंटे तक उनकेनिवास पर धरना देकर बैठे रहे। बाद में संदेश मिलने पर नागा साधुओं का दल जिला प्रशासन के साथ चर्चा के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुँचा।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रजनीश श्रीवास्तव के अनुसार साधुओं से कहा गया है कि इस मामले में तत्काल कोई कार्रवाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में परीक्षण कराने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।