• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 4 अगस्त 2009 (10:28 IST)

दो लॉकरों ने उगले बीस लाख!

दो लॉकरों ने उगले बीस लाख! -
राजधानी के शिक्षा समूहों पर मारे गए आयकर छापों के दौरान सील लॉकरों को खोलने की कार्रवाई शुरू हो गई है। विभाग ने सोमवार को एलएनसीटी के जयनारायण चौकसे समूह के दो लॉकर खोले। इन दोनों में लगभग 20 लाख रु. नकद निकले हैं। ये लाकर राजधानी स्थित कर्नाटक बैंक में स्थित हैं।

उल्लेखनीय है कि राजधानी के शिक्षा समूहों के यहाँ विभाग ने 23 जुलाई को एक साथ 52 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था। यह कार्रवाई भोपाल, जबलपुर,रीवा, दिल्ली और मुंबई में स्थित ठिकानों पर एक साथ की गई थी।