Last Modified: भोपाल (वार्ता) ,
शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (11:23 IST)
तालाब के गहरीकरण कार्य में सेना भी जुटेगी
सीमा पर दुश्मन से लोहा लेने और प्राकृतिक आपदा में प्रशासन की मदद करने वाले सेना के जवान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब से गाद निकालने के कार्य में सहयोग करेंगे।
गंभीर जलसंकट से जूझ रहे झीलों के शहर भोपाल में मुख्य जल स्रोत बड़े तालाब को गहरा करने का कार्यक्रम 'अपना सरोवर-अपनी धरोहर' अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस माह शुरू किया है।
अति विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल एएस लांबा जो कि सुदर्शन चक्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग हैं, ने यहाँ जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सेना ने बड़े तालाब और बैरागढ़ तालाब से गाद निकालने का काम दो सप्ताह तक करने का निर्णय लिया है।
लेफ्टिनेंट जनरल लांबा ने कहा कि सेना के ऑपरेशन जल सहायता के प्रथम चरण में बड़े तालाब का और दूसरे चरण में बैरागढ़ झील से गाद निकालने में सहयोग किया जाएगा।
मालवा के तत्कालीन शासक राजाभोज (1005-1055) के कार्यकाल में बनाए गए इस तालाब को उनके नाम (भोज का ताल) के नाम से जाना जाता था। इसे अब यहाँ के लोग भोपाल का बड़ा तालाब कहते हैं।