शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

डिटोनेटर फटने से तीन लोग घायल

डिटोनेटर फटने से तीन लोग घायल -
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खपरगंज मोहल्ले में शुक्रवार को सुबह हुए विस्फोट में दो किशोर सहित तीन घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बम विस्फोट होने की खबर से इनकार करते हुए कहा कि विस्फोट पत्थर खदानों मे काम आने वाले डिटोनेटर के फटने से हुआ है। कचरा बीनने वाले बारह साल के दो लड़के जिस एल्यूमिनियम की पेटी खोलने का प्रयास कर रहे थे, उसमें डेटोनेटर थे।

उन्होंने बताया फोरेंसिक जाँच में डेटोनेटर में विस्फोट होने का पुख्ता प्रमाण मिला है। एल्युमिनियम की पेटी मे तीन बंडलों में तीन सौ डेटोनेटर होने का अनुमान है। ये पत्थर खदानों में विस्फोट के काम आते हैं। समझा जाता है निष्किय डेटोनेटर बेचने के लिए खपरगंज लाए गए होंगे, जहाँ कबाडी के कई व्यवसायियों की दुकानें हैं।

तीनों घायलों को छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें भरत श्रीवास और झालाराम की हालत नाजुक है। घटना के बाद शहर के कबाड़ियों की दुकानों की गहन जाँच जारी है।