भाजपा से आए दीपक जोशी को बड़ा झटका, कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट
Madhya Pradesh election update : कांग्रेस ने रविवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची जारी कर दी। भाजपा से कांग्रेस में आए दीपक जोशी को पार्टी ने हाटपिपल्या और बुधनी दोनों ही जगहों से टिकट नहीं दिया है। हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि बुधनी से रामायण में हनुमान की भूमिका निभा चुके विक्रम मस्ताल को टिकट दिया गया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक ने मनोज चौधरी को तवज्जों दिए जाने से नाराज होकर भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। हाटपिप्लया से चुनाव लड़ने वाले दीपक कांग्रेस में शामिल हो गए और वे इस बार यहां कांग्रेस से टिकट के दावेदार थे।
कांग्रेस में शामिल होते ही दीपक जोशी ने कहा था कि शिवराज जी जीरो है और मैं हीरो हूं। उन्होंने कहा था कि किस गेंद पर शिवराज की गिल्लियां बिखरेंगी, मैं यह अच्छी तरह से जानता हूं और अगर पार्टी उनको मौका देगी तो शिवराज जी का विकेट लाकर दूंगा।
दीपक जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर बुधनी से टिकट देगी तो तीन-चार दिन में तैयारी शुरू कर दूंगा। हालांकि कमलनाथ ने कहा कि दीपक जोशी के टिकट पर फैसला कार्यकर्ता लेंगे।
हालांकि वे पहले ही साफ कर चुके हैं कि टिकट के लिए नहीं बल्कि पिता के सम्मान के लिए उन्होंने भाजपा छोड़ी है। वह पिछले ढाई सालों से आवाज उठा रहे थे, लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी एक नहीं सुनी।