बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. लो कैलोरी फूड
  6. स्वादिष्ट मसाला पाव
Written By ND

स्वादिष्ट मसाला पाव

- मोना अग्रवाल

स्वादिष्ट मसाला पाव
ND

सामग्री :
3-4 पाव, 1 प्याज (बारीक कटा), 1 टेबल स्पून बटर, 1 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट, 2 टेबल स्पून टमाटर कैचअप, 1 टी स्पून चिली सॉस, स्वादानुसार नमक, परोसने के लिए नींबू की स्लाइस, हरा धनिया कतरा हुआ।

विधि :
सर्वप्रथम पाव को 2 इंच के वर्गाकार टुकड़ों में काट लें। पैन में बटर गर्म करें। इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, कटा प्याज डालकर भूनें। अब नमक, टमाटर कैचअप, चिली सॉस एवं 1/2 कप पानी डालें। उबाल आने पर पाव के पीसेस डालकर मिलाएँ।

स्वादिष्ट मसाला पाव तैयार है। इसे हरा धनिया बुरककर नींबू स्लाइस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।