- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - लो कैलोरी फूड
चने चटपटे
सामग्री :250
ग्राम काबुली चना, 10 मिली. ऑलिव ऑइल, 20 मिली. नींबू का रस, 30 ग्राम कटा हुआ लहसुन, स्वादानुसार काली मिर्च पावडर, स्वादानुसार नमकविधिःचने का तकरीबन बारह घंटे के लिए पानी में भिगो दें। फिर चने को बिना उबाले पीसकर पेस्ट बना लें और अन्य सभी सामग्री मिलाकर नींबू का रस मिलाएँ। अब सर्विंग प्लेट में रखकर ब्रेड के साथ सर्व करें।