Last Modified: बरुईपुर,पश्चिम बंगाल (भाषा) ,
बुधवार, 13 मई 2009 (08:50 IST)
मथुरापुर के 98 बूथों पर मतदान कल
आवंटित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बारिश के चलते खराबी आ जाने से पश्चिम बंगाल की मथुरापुर लोकसभा सीट के 98 बूथों पर बुधवार को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है। अब इन बूथों पर 14 मई को वोट पड़ेंगे।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि मथुरापुर के मंदिरबाजार इलाके के 219 में से 98 बूथों पर 13 के स्थान पर अब 14 मई को मतदान होगा। इन केंद्रों की ईवीएम में बारिश के कारण पानी चला गया है।
उधर जादवपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले सोनारपुर पुलिस स्टेशन के अर्दियाबाद में ग्रामीणों ने गाँव में विकास कार्य न होने के विरोध में मतदान केंद्र क्रमांक 119 पर चुनाव कार्यकर्ताओं का प्रवेश रोकने के लिए रास्ता जाम कर दिया। बाद में पुलिस और चुनाव अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ता अंदर जा सके। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।