मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
  6. किसी का भी समर्थन लेगी भाजपा बशर्ते...
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद (भाषा) , मंगलवार, 12 मई 2009 (17:14 IST)

किसी का भी समर्थन लेगी भाजपा बशर्ते...

BJP will accept favour of any party but... | किसी का भी समर्थन लेगी भाजपा बशर्ते...
भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वैंकेया नायडू ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार करने वाले किसी भी दल का समर्थन स्वीकार करेगी।

नायडू ने कहा इस संबंध में हम 16 मई की शाम को दूसरी पार्टियों से बातचीत करेंगे। मैं किसी पार्टी या उसके नेता के नाम का सुझाव नहीं दे रहा हूँ।

हालाँकि उन्होंने कहा कि केंन्द्र में राजग की सरकार के गठन के लिए और बतौर प्रधानमंत्री आडवाणी को समर्थन देने वाले किसी भी संगठन के सहयोग को भाजपा स्वीकार करेगी।

खबरों के मुताबिक चुनाव बाद के परिदृश्य में राजग को समर्थन देने के लिए नायडू तेदेपा प्रमुख से बात करने के इच्छुक हैं।

नायडू ने उम्मीद जताई कि दक्षिण में भाजपा की अगुआई वाला राजग बेहतर प्रदर्शन करेगा। भाजपा और उसका गठबंधन केन्द्र में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आएँगे और सरकार का गठन करेंगे।

उन्होंने कहा यदि आप हमें वोट देंगे तो स्थायी सरकार मिलेगी। यदि आप दूसरों को वोट करेंगे तो मध्यावधि चुनाव होंगे।