• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

एक्जिट पोल राजनीति से प्रेरित-अमरसिंह

एक्जिट पोल राजनीति से प्रेरित-अमरसिंह -
समाजवादी पार्टी के महासचिव अमरसिंह ने एक्जिट पोल को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ऐसे सर्वे मतदान मशीनों में पहले से बंद राजनीतिक दलों के भविष्य का फैसला नहीं कर सकते।

अमरसिंह ने कहा कि कल से विभिन्न चैनलों पर लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर जो एक्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं, वे राजनीति से प्रेरित हैं। ये सर्वे केवल कुछ लोगों द्वारा तैयार किए जाते हैं। ऐसे में उन पर कैसे विश्वास किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल मतदान मशीनों में पहले से बंद राजनीतिक दलों के भविष्य का फैसला नहीं कर सकते। चुनाव परिणाम 16 मई को आएँगे। उसके बाद पता चलेगा कि किसको कितने मत मिलते हैं।

सिंह ने दावा किया कि पिछले चुनाव के बाद हुए एक्जिट पोल में उनके दल की अधिक सीटें नहीं दिखाई गई थीं, जबकि उसे 40 सीटें मिलीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते।

सपा प्रमुख मुलायमसिंह के चुनाव परिणाम से पहले अपने पत्ते नहीं खोलने के बयान के अनुरूप ही अमरसिंह ने कहा कि राजनीतिक फैसले और रणनीति का खुलासा टीवी चैनलों पर नहीं किया जातासपा नेता ने कहा कि यह सच है कि 17 मई से पहले वे किसी भी राजनीतिक नेता नहीं मिलेंगे। यह फैसला पार्टी ले चुकी है।