• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

विभिन्न दलों के नेता जयललिता से संपर्क में

विभिन्न दलों के नेता जयललिता से संपर्क में -
लोकसभा चुनाव की शनिवार को होने वाली मतगणना से पहले माकपा, तेदेपा और भाकपा के नेतागण अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता के साथ लगातार संपर्क में हैं।

तमिल नेता के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा के किसी नेता ने अब तक उनसे संपर्क नहीं साधा है।

माकपा महासचिव प्रकाश करात, तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और भाकपा महासचिव एबी बर्धन ने देश में उभरती राजनीतिक स्थिति के बारे में जयललिता के साथ टेलीफोन पर विचार-विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि सरकार गठन पर विचार-विमर्श के लिए 18 मई को जयललिता के नई दिल्ली में रहने की संभावना है।