मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई (भाषा) , बुधवार, 13 मई 2009 (15:18 IST)

केन्द्र में संप्रग की सरकार बनेगी-करुणानिधि

केन्द्र में संप्रग की सरकार बनेगी-करुणानिधि -
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग की सरकार बनेगी।

व्हील चेयर पर बैठकर आए करुणानिधि ने मतदान करने के बाद कहा कि केन्द्र में एक बार फिर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में द्रुमुक कांग्रेस गठजोड़ लोकसभा की सभी 40 सीटों पर विजयी होगा।

करुणानिधि ने कहा कि हालाँकि विरोधी मोर्चा संख्याबल के आधार पर मजबूत है, लेकिन पिछले पाँच साल की हमारी उपलब्धियाँ हमें जीत दिलाएँगी।