गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Jairam Ramesh said, Nadda has become BJP president by spreading lies
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (17:38 IST)

जयराम रमेश बोले, झूठ प्रचार नड्डा बन गए हैं भाजपा अध्यक्ष, मनमोहन का बयान सही था

हमारी सामूहिक प्राथमिकताएं बहुत स्पष्ट

जयराम रमेश बोले, झूठ प्रचार नड्डा बन गए हैं भाजपा अध्यक्ष, मनमोहन का बयान सही था - Jairam Ramesh said, Nadda has become BJP president by spreading lies
Jairam Ramesh: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP)के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) के हमले पर पलटवार करते हुए नई दिल्ली में शुक्रवार को आरोप लगाया कि वह झूठ प्रचार नड्डा बन गए हैं और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की टिप्पणियों को गलत संदर्भ में पेश कर रहे हैं। उनका बयान सही था।

 
सत्तारूढ़ दल के नेता बौखला गए : पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हार सुनिश्चित देकर प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष और सत्तारूढ़ दल के नेता बौखला गए हैं और ऐसे में वे ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। नड्डा ने कांग्रेस पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि वह मुसलमानों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अधिकारों को छीनना चाहती है तथा यह विपक्षी दल का छिपा हुआ एजेंडा है।
 
नड्डा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों का है।

 
रमेश ने कहा कि वे झूठ प्रचार नड्डा बन गए हैं : रमेश ने एक बयान में कहा कि भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आरोप झूठ पर आधारित हैं। लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हवा उनको लग गई है और झूठ प्रचार नड्डा बन गए हैं। उनका कहना है कि भाजपा अध्यक्ष ने 9 दिसंबर, 2006 को राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए भाषण को गलत तरीके से पेश किया है।
 
हमारी सामूहिक प्राथमिकताएं बहुत स्पष्ट : रमेश के अनुसार मनमोहन सिंह ने कहा था कि मेरा मानना है कि हमारी सामूहिक प्राथमिकताएं बहुत स्पष्ट हैं। कृषि, सिंचाई एवं जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिए कार्यक्रम हमारी प्राथमिकताएं हैं।

 
उनके मुताबिक तत्कालीन प्रधानमंत्री ने इससे आगे कहा था कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए योजनाओं को नए सिरे से तैयार करने की ज़रूरत है। हमें ये सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएं बनानी होंगी कि अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुस्लिमों को विकास में समान भागीदारी मिले। संसाधनों पर पहला हक उनका होना चाहिए। केंद्र के पास असंख्य अन्य जिम्मेदारियां हैं जिनकी मांगों को समग्र संसाधन उपलब्धता के अनुरूप बनाना होगा।
 
असली बात है कि भाजपा बौखलाई हुई है : उन्होंने कहा कि बयान में यह देखा जा सकता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री का संसाधनों पर पहला हक का संदर्भ ऊपर सूचीबद्ध सभी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को संदर्भित करता है जिनमें एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के कार्यक्रम शामिल हैं। रमेश ने दावा किया कि असली बात है कि भाजपा बौखलाई हुई है। भाजपा दक्षिण भारत में साफ और उत्तर एवं मध्य भारत में हाफ। इसलिए अब उनकी एक ही रणनीति है कि ध्रुवीकरण, ध्रुवीकरण और ध्रुवीकरण।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Live : ‍ त्रिपुरा में 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान, बिहार में सबसे कम