गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Google made a voting doodle
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (15:54 IST)

Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण के अवसर पर Google ने मतदान का बनाया doodle

ओ वर्ण के स्थान पर स्याही लगी तर्जनी की तस्वीर लगाई

Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण के अवसर पर Google ने मतदान का बनाया doodle - Google made a voting doodle
Google made a voting doodle: गूगल (Google) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण के अवसर पर शुक्रवार को अपने होमपेज पर रंगीन स्याही लगी उंगली का डूडल (doodle) बनाया, जो संकेत देता है कि व्यक्ति ने मतदान (voting) कर दिया है। देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया जारी है।

 
ओ वर्ण के स्थान पर स्याही लगी तर्जनी की तस्वीर लगाई : अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी ने गूगल डूडल के पारंपरिक रूप में चुनाव का उत्सव म
नाने के लिए बदलाव किया है और अपने नाम के ओ वर्ण के स्थान पर स्याही लगी तर्जनी की तस्वीर लगाई है। लोगों को दोबारा मतदान करने से रोकने के लिए आमतौर पर नहीं मिटने वाली बैंगनी स्याही मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी पर लगाई जाती है। चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले मतदाताओं के बीच इसे गौरव के प्रतीक के रूप में पहचाना जाता है।

 
मतदान केंद्रों पर यह सामान्य दृश्य होता है, जब मतदाता स्याही लगी उंगली की तस्वीर आगे दिखाते हुए तस्वीर खिंचवाते हैं। गूगल सर्च पेज के डूडल पर क्लिक करते ही चुनाव से जुड़ी खबरें और अन्य जानकारी सामने आती है। गूगल ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण 19 अप्रैल को भी यही डूडल बनाया था। 7 चरणों का लोकसभा चुनाव 1जून को समाप्त होगा और मतों की गिनती 4 जून को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का दावा, मंच पर रो सकते हैं मोदी