• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. election commission notice to atishi
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (17:21 IST)

चुनाव आयोग ने दिया आतिशी को नोटिस, भाजपा पर लगाए थे गंभीर आरोप

atishi
Atishi news in hindi : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आतिशी से इस मामले में सोमवार तक जवाब मांगा गया है। आतिशी ने भाजपा पर उन्हें आप में शामिल होने के लिए ऑफर देने का आरोप लगाया था।
इससे पहले भाजपा ने आतिशी के इस दावे के खिलाफ आयोग का रुख किया था कि किसी करीबी के माध्यम से भाजपा ने उनसे सम्पर्क कर उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा।
 
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, '...आप (आतिशी) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में मंत्री हैं और एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता हैं। सार्वजनिक मंच से नेताओं द्वारा कही गई बातों पर मतदाता विश्वास करते हैं और इस तरह से उनके द्वारा दिए गए बयान प्रचार विमर्श को प्रभावित करते हैं।'
निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अपेक्षा करता है कि आप नेता द्वारा दिए गए बयानों का एक तथ्यात्मक आधार होना चाहिए और चूंकि दिए गए बयानों की सत्यता पर विवाद हुआ है, इसलिए उन्हें तथ्यात्मक आधार के साथ इसका समर्थन करने में सक्षम होना चाहिए।
 
आप नेता को सोमवार दोपहर तक जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि इसलिए, अब आपसे इस मामले पर अपना जवाब देने के लिए कहा जाता है।

क्या बोलीं आतिशी : आतिशी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग का कारण बताओ नोटिस उन्हें मिलने से पहले ही भाजपा ने मीडिया में लीक कर दिया। उन्होंने कहा कि आप ने भाजपा के आपत्तिजनक होर्डिंग और पोस्टर पर निर्वाचन आयोग को कई पत्र लिखे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने निर्वाचन आयोग से गैर-पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्य करने और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सामने न झुकने की अपील की।
Edited by : Nrapendra Gupta