सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. congress on manishankar aiyar statement on pakistan
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2024 (14:48 IST)

पाकिस्तान पर बोल बुरे फंसे मणिशंकर अय्यर, कांग्रेस ने भी बनाई दूरी

manishankar aiyar
Manishankar Aiyar : पाकिस्तान के सम्मान की बात कहना वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को खासा महंगा पड़ गया। कांग्रेस ने अय्यर के बयान से खुद को अलग कर लिया। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री की रोज की मूर्खताओं से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा उन्हें ढूंढ कर लाई है। ALSO READ: मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान प्रेम, लोकसभा चुनाव में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल
 
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि अय्यर ने पार्टी की ओर से कोई बात नहीं कही है। उन्होंने अय्यर के बयानों से पूर्ण रूप से असहमति जताई और कहा कि यह पुराना वीडियो है।
 
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया गया है जिसमें अय्यर यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र और उसके साथ संवाद कायम करना चाहिए क्योंकि उसके पास भी परमाणु हथियार है।
 
कांग्रेस नेता वीडियो में कह रहे हैं कि वहां अगर सत्ता में कोई सिरफिरा व्यक्ति आ गया और उसने परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो यह अच्छा नहीं होगा और यहां भी इसके प्रभाव होंगे। ALSO READ: मणिशंकर अय्यर राजनीति के जोकर, बोले शिवराज, 56 इंच सीने वाले पीएम, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं
 
खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि अगर पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जाना है तो यहां एक वीडियो है जो ज्यादा पुराना नहीं है और जिसमें विदेशमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि भारत को चीन से डरना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरा देश इस बात को गर्व से याद करता है कि दसंबर 1971 में पाकिस्तान को तोड़ कर स्वतंत्र देश बांग्लादेश बनाया गया था। इसके लिए इंदिरा गांधी के निर्णायक और दृढ़ नेतृत्व और हमारे सशस्त्र बलों की वीरता का आभार।
 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
खरगे का दावा, चुनाव के तीसरे चरण के बाद पीएम मोदी चिंतित