मणिशंकर अय्यर राजनीति के जोकर, बोले शिवराज, 56 इंच सीने वाले पीएम, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं
भोपाल। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान प्रेम पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तंज कसा है। शिवराज सिंह चौहान ने मणिशंकर अय्यर को राजनीति का जोकर बताया है। मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि यह राजनीति के जोकर बन गए है। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा, संजय राउत को कौन गंभीरता से लेता है। यह सभी लोग पराजय के डर से ऐसे उटपटांग बयान दे रहे है जिसे जनता भी मनोरंजन के रूप में लेती है।
इसके साथ शिवराज ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवालिया हो गए है। मणिशंकर अय्यर को बताना चाहता है कि ये यूपीए की ढीली ढाली सरकार नहीं है। आज भारत के प्रधानमंत्री 56 इंच सीने वाले है और भारत ने साफ कहा कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं, ये डरपोक लोग इंडी गठबंधन में है।
कांग्रेस की मुसीबत बने मणिशंकर अय्यर-चुनाव के समय अपने बयानों के जरिए कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला बयान दिया है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे। भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा में परमाणु बम है।
अय्यर ने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है। ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बमों का इस्तेमाल करने की सोच सकता है।