शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. anantnag loksabha election : why mehbooba mufti gets angry
Last Modified: शनिवार, 25 मई 2024 (09:57 IST)

anantnag loksabha election : अनंतनाग में मतदान, क्यों भड़कीं PDP नेता महबूबा मुफ्ती?

mehbooba mufti
anantnag loksabha election : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अंनतनाग में मतदान के बीच धरने पर बैठ गईं। उन्होंने दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर से फोन करने की सुविधा बिना किसी स्पष्टीकरण के निलंबित कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री अनंतनाग-राजौरी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। ALSO READ: Lok Sabha Elections : PM मोदी ने की मतदान की अपील, बोले- एक-एक वोट मायने रखता है...
 
महबूबा ने कहा कि मैं सुबह से कोई फोन कॉल नहीं कर पा रही हूं। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन अचानक सेवाओं को निलंबित करने का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
 
पीडीपी ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए इस मुद्दे को उठाया। इसमें कहा गया कि चुनाव से ठीक पहले महबूबा मुफ्ती की मोबाइल फोन सेवा अचानक बंद कर दी गई है। मतदान क्षेत्र में कई पीडीपी कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंट को कल शाम और आज तड़के हिरासत में लिया गया।
 
मुफ्ती ने आरोप लगाया कि कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है। इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है। जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि वोटिंग मशीनों (EVM) से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है।
 
उल्लेखनीय है कि अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। भाजपा ने इस सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली में वोटिंग का उत्साह, राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान