बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Who is managing Congress leaders election campaign
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2019 (15:40 IST)

कौन मैनेज कर रहा है इन कांग्रेस नेताओं का चुनाव प्रचार...

कौन मैनेज कर रहा है इन कांग्रेस नेताओं का चुनाव प्रचार... - Who is managing Congress leaders election campaign
लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है। सभी दलों में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया के माध्यम से 2014 के चुनाव में मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने वाले प्रशांत किशोर खुद भी राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं। चौकीदार से बेरोजगार तक हैशटेग के माध्यम से इस बार भी सोशल मीडिया पर चुनाव की धूम मची हुई है। आइए जानते हैं 2019 के रण में कांग्रेस की और से चुनाव प्रचार की कमान किसके हाथ में हैं। 
 
प्रियंका गांधी, दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज कांग्रेस नेताओं के ट्‍विटर अकाउंट देखने पर पता चलता है कि उनके अकाउंट पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो पर डिजाइन बॉक्स्ड लिखा हुआ है। ऐसे में यह सवाल उठता है ‍कि आखिरकार यह डिजाइन बॉक्स्ड है क्या? इसका कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट से क्या लेना देना?
 
दरअसल डिजाइन बॉक्स्ड एक क्रिएटिव पॉलिटिकल डिजिटल कैंपेन मैनेजमेंट कंपनी है, जो ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इस कंपनी की स्थापना 2011 में हुई थी। इस कंपनी का दावा कि पिछले 2 सालों में उसने जितने भी चुनावी असाइनमेंट हासिल किए हैं। उनमें उसे 100 प्रतिशत सफलता मिली है।
 
2017 के हिमाचल चुनाव में भाजपा के 'हिसाब मांगें हिमाचल' के जवाब में कांग्रेस ने 'जवाब देगा हिमाचल' कैंपेन चलाया था। मतदान से 21 दिन पहले चलाए गए इस कैंपेन को जबरदस्त प्रतिसाद मिला था और यह उस समय सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पेज बन गया था। इसी तरह पंजाब विधानसभा चुनाव और गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के समय भी कांग्रेस को बड़ी सफलता दिलाने में इसी कंपनी का बड़ा योगदान था। 
ये भी पढ़ें
किसने कहा, मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है